ये लिखी फेसबुक पर पोस्ट
मैं दून के निवासियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया,अधिकारी गण एवं सहकर्मियों का हार्दिक आभारी हूँ कि आपने मुझ पर भरोसा दिखाया। एस पी सिटी देहरादून जैसे चुनौतीपूर्ण पद पर कुछ विशेष चुनौतियां भी आयीं जैसे अतिक्रमण अभियान, crpf की भूमि से कब्जा हटाना, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,इन्वेस्टर समिट आदि का आयोजन तथा मा0 प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रपति जी की यात्राएं….उच्चाधिकारी गण के निर्देशन एवं सहकर्मियों के लगनशीलता के बिना सफलता नहीं मिल सकती थी।जिलाधिकारी महोदयएवम एसएसपी महोदया की सूझबूझ एवम टीम भावना से उपरोक्त सभी कार्यक्रम अत्यंत आसानी से एवम सफलता पूर्ण सम्पन्न हुए।
दूसरी ओर जो भी आपराधिक घटनाये घटी उनका समय से पर्दाफाश हुआ। विशेषकर मास एटीएम फ्रॉड का समय से खुलासा करना और ज्वेलर्स के लुटेरों को कर्नाटक महाराष्ट्र से पकड़ कर लाना काफी दिलचस्प रहा और दून पुलिस को अंतरराज्यीय पुलिस में और सम्मानजनक पहचान मिली।उक्त सफलताएँ तभी हासिल हुईं जब जनप्रतिनिधियों एवम मीडिया ने स्थानीय पुलिस पर अपना विश्वास बनाये रखा।
हार्दिक आभार दून की जनता,धार्मिक, राजनीतिक, गैर राजनीतिक, व्यापारिक,छात्र संगठन एवम बार एसोसिएशन तथा सिविल डिफेन्स का ..आपने हर विषम परिस्थितियों में सहयोग किया तथा दून की ऐतिहासिक परम्परा को बनाये रखा।
अब नई जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार (पौड़ी) के पद पर …