UttarakhandBig News

महाकाल दर्शन करने पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, संतों ने जताई परिवार को भी प्रोटोकॉल व्यवस्था मिलने पर नाराजगी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। जहां वह अपने परिवार के साथ महाकाल की आरती में शामिल होने के बाद गर्भगृह से भगवान शिव की पूजा अर्चना और अभिषेक किया। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ साथ उनके परिवार को भी प्रोटोकॉल व्यवस्था मिलने पर संतों ने नाराजगी जताई है।

जिला प्रोटोकॉल के तहत करवाए थे दर्शन

बता दें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। गर्भगृह में पूर्व सीएम को पूरे परिवार के साथ जिला प्रोटोकॉल के साथ एडीएम अनुकूल जैन ने दर्शन करवाए गए। अनुकूल जैन खुद दर्शन करवाने के लिए मंदिर पहुंचे थे। इसकी जानकारी जब बाहर आई तो संतों ने नाराजगी जताई।

संतो ने किया विरोध

संतों ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत विशिष्ट व्यक्तियों व उनके परिजनों के साथ आए अन्य व्यक्तियों को भी प्रॉटोकॉल का लाभ दिया जाना गलत है। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ाके महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि जिस तरह से प्रोटोकॉल में विशिष्टजनों के साथ उनके परिजनों को भी दर्शन करवाए जाते हैं। वह सरासर गलत है। हम इसका विरोध करते हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button