पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर कहा कि उनको न्यायालय पर भरोसा है। साथ ही कहा कि सच की हमेशा जीत होती है। सीबीआई के लिए तीखे शब्दों में कहा कि सीबीआई अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही है।
साथ ही यह हिदायद भी दी कि कहीं भविष्य में सीबीआई को कुछ हासिल ना हो और उसे उपहास का पात्र न बनना पडे़। इधर, पूरे मामले को लेकर कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस मामले को लेकर पूरा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई का गलत स्तेमाल किया जा रहा है।