किच्छा: उधमसिंह नगर जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति और विकास कार्यों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके लिए कांग्रेसियों ने आज किच्छा के गऊघाट पर धरना दिया। उधमसिंह नगर में बदहाल सड़क और विकास को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सड़कों की बदहाली को लेकर 15 अगस्त के बाद जहां सड़कें खराब और बदहाल होंगी। वहीं, पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगाए। उन्होंने कहा कि सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म सड़क आज तक नहीं बनी। जल्द काम शुरू नही हुआ तो 15 अगस्त के बाद कांग्रेस भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और प्रदेशभर में सरकार की शव यात्रा लिकालेगी।
सड़कों की बदहाली को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विकास विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि विकास ना होने से उधमसिंह नगर जिला लगातार अन्य जिलों से पिछड़ रहा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के विकास गांव-गांव तक पहुंचाने के दावे तो करती है। किच्छा के गऊघाट में भाजपा सरकार की पोल खुलती नजर आ रही हैं। जहां गऊघाट के ग्रामीणों द्वारा सड़क पर धान लगाकर इसका जमकर विरोध किया था। ग्रामीणों का कहना कि हमारा गांव उत्तराखंड में सबसे गंदा माना जाता हैं।