Big Newshighlight

उत्तराखंड : पूर्व CM हरीश रावत ने लालकुआं से किया नामांकन

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

लालकुआं: पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से नामांकन दाखिल कर दिया है। आज 2022 विधानसभा चुनाव नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन से पहले उन्होंने कालीचौड़ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इस बार उनको पूरा भरोसा है कि जनता उनको अपना आशीर्वाद देगी।

हरदा के नामांकन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, यशपाल आर्य और अन्य नेता भी मौजूद रहे। हरदा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। जनता ने इस बार उनको आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।

हरीश रावत को पहले रामनगर से प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन रणजीत रावत के विरोध के बाद उनकी सीट बदल दी गई। कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने रामनगर सर्वे कराया था, जिसके बाद यह राय बनी कि तीन से चार सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया जाए। उसके तहत हरीश रावत का भी टिकट बदला गया था।

Back to top button