पूर्व बीजेपी विधायक के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज कांग्रेस भवन पहुंचकर पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे कांग्रेस भवन
पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल आज मंगलवार को कांग्रेस भवन पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने हरीश रावत से मुलाकात की है। हरीश रावत और राजकुमार ठुकराल के बीच लंबी बातचीत हुई है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
रुद्रपुर से बीजेपी के विधायक थे राजकुमार ठुकराल
पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से बीजेपी के विधायक थे। भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिलने के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव को ये हार गए और भाजपा प्रत्याशी शिव कुमार अरोड़ा जीत गए।
हिंदूवादी नेता के तौर पर है पहचान
पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल की पहचान हिंदूवादी नेता के तौर पर है। जो कि अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि राजकुमार ठुकराल ने साल 2012 में कांग्रेस के कद्दावर नेता तिलकराज बेहड़ को हराया था।
बता दें कि उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद हुए चुनावों में दो बार कद्दावर नेता तिलकराज बेहड़ विधायक बने। जिसके बाद साल 2012 में राजकुमार ठुकराल ने उन्हें 3954 वोटों से शिकस्त दी थी।
जिसके बाद साल 2017 में फिर से राजकुमार ठुकराल ने बेहड़ को 24,771 वोटों से शिकस्त दी। लेकिन साल 2022 में बीजेपी ने ठुकराल को टिकट नहीं दिया और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। जिसमें वो हार गए थे।