Big News : भाजपा नेत्री पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा नेत्री पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dev bhoomi live news

नई दिल्ली : भाजपा नेत्री पूर्व विदेश मंत्री की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वह 67 साल की थीं।

dev bhoomi live news

अब से तीन घंटे पहले ही उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कहा था कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन, मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। 

अप्रैल 1990 में वह राज्यसभा सदस्य बनीं। 1996 में चुनाव जीतकर वह वाजपेयी सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्री बनीं। वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं। 2014 में वह मोदी सरकार में विदेश मंत्री रही। इस दौरान उनके कामकाज को बेहद सराहा गया। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा।  

Share This Article