यूकेएसएसएससी ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UKSSSC ने जारी किया वन दरोगा भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये परीक्षा 11 जून को होनी है। परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 139 केंद्रों पर आयोजित की जानी है। इस परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग खासी एहतियात बरत रहा है।
यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि की जरूरत होगी। 11 जून को होने वाली परीक्षा में प्रदेश के 51,961 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा केंद्र पर ये ले जाना होगा प्रतिबंधित
अभ्यर्थियों को अपने साथ परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड साथ आधारकार्ड या फोटोयुक्त पहचानपत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो और काला बाल प्वाइंट पेन लेकर जाना होगा।
लेकिन परीक्षा केंद्र पर ब्लेड, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ, पेंसिल, रबर ले जाने की मनाही होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। 10.30 के बाद से किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।