Big NewsDehradun

रद्द नहीं होगी फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा, आयोग ने कहा ना घोटाला हुआ ना पेपर लीक

breaking uttrakhand newsदेहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा है। परीक्षा को बेरोजगार संघ रद्द करने की मांग कर रहा है। लेकिन, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा रद्द करने से साफ इनकार कर दिया है। आयोग का कहना है कि परीक्षा में ना तो कोई घोटाला हुआ है और ना ही कोई पेपर लीक हुआ है। फिलहाल मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

अधिनस्त चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए आयोग की वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों से संवाद किया। 2015 से आयोग ने भर्ती परीक्षाएं शुरू कीं। अब तक 66 भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं। पहली बार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में परीक्षा रूम में मोबाइल और ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने की शिकायत मिली है। एसआईटी और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Back to top button