Nainitalhighlight

वन विभाग की टीम ने किया बाघ को ट्रेंकुलाइज, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

नैनीताल में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

वन विभाग की टीम ने किया बाघ को ट्रेंकुलाइज

बता दें पिछले कुछ समय से बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वेस्टर्न सर्किल की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार देर रात बाघ द्वारा मारे गए पशु के आसपास वन कर्मियों की टीम ने निगरानी बढ़ा दी थी। देर रात जब बाघा अपने शिकार तक पहुंचा तो वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर दिया।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत रंग लाई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। बता दें आदमखोर बाघ अभी तक तीन महिलाओं और पशुओं को मौत के घाट उतार चुका था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button