Big NewsRudraprayag

इग्लैण्ड के विदेशी जोड़े को भाया उत्तराखंड, त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे

Breaking uttarakhand newsरुद्रप्रयाग : उत्तराखंड सिर्फ राज्यों के पर्यटकों का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड नगरी के अभिनेता-निर्देशकों के साथ विदेशियों का भी चहेता बनता जा रहा है। जी हां विदेशी लोग अब उत्तराखंड की संस्कृति परंपरा को फॉलो करने लगे हैं। पहाड़ी लिबाज और अंदाज दोनों उनको खूब भा रही है।

दुल्हन ने पहनी नाक में नाथुली और लाल साड़ी

इस ताजा उदाहरण रुद्रप्रयाग के त्रिगुणी नारायण मंदिर में देखने को मिला. जी हां इग्लैंड के विदेशी जोड़े को उत्तराखंड इतना भा गया कि दोनों ने रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में सात फेरे लिए वो भी पहाड़ी परंपरा के अनुसार। दुल्हन ने नाक में नाथुली और लाल जोड़ा पहना तो वही विदेशी दूल्हे ने पीले रंग का कुर्ता पयजामा और सिर पर काली रंग की पहाड़ी टोपी। लाल जोड़े में विदेशी महिला सच में बेहद खूबसूरत लग रही थी। ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। विदेशी जोड़े ने शादी कब की इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन दोनों ने त्रिगुणी नारायण मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल

Back to top button