Dehradun : उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 3 जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 3 जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SNOWFALL

 

SNOWFALL

देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी जिलों में दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है। सुबह शाम और रात को ठंड महसूस हो रही है लेकिन दिन में चटख धूप के कारण गर्मी लग रही है। वहीं बता दें कि एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी की आशंका जताई हैं। इसके अलावा देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना भी जताई है।दिन में धूप खिलने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन शाम और रात को ठंड का एहसास हो रहा है।

आपको बता दें कि मैदान में जहां दिन में हल्की गर्मी हो रही है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्बारी हुई है और ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार की देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है।

Share This Article