देहरादून : नगर निकायों में विकास क्षमता बढ़ोत्तरी के लिए अभिमुखीकरण कार्यशाला का दो दिवसीय कार्यक्रम शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें इस कार्यकर्म का मुख्य उद्देश्य निकायों को विकसित करना और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना है. आपको बता दे आज इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल और कल कुमाऊँ मंडल के निकाय प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.