हरिद्वार- भारत सरकार द्वारा किसानों के लिये आयोजित कार्यक्रम में अन्न दाता ही भूख से परेशान रहा। मंत्री फाइव स्टार होटल में खाना खाते रहे और किसान था कि अपने को छला सा महसूस करता रहा।
देश का अन्न दाता भूखा मंत्रियों का इंतज़ार करता रहा
पूरे भारत में केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत किसान दिवस मनाया गया। इसी क्रम में हरिद्वार में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित कई अन्य राज्य सरकार के मंत्रियों सहित हरीद्वार सांसद को भी मुख्य अतिथि के तौर पर आना था। जिसे लेकर जिले के कृषि विभाग ने जिले भर से किसानों को बुलाया था। सुबह 9 बजे से अतिथियों के इंतज़ार में बैठे किसानों का सब्र का बांध उस समय टूट गया जब 1 बजे का समय दे कर भी अतिथि 3 बजे तक नहीं आये। और विभाग के कर्मचारियों ने किसानों के लिए बनाए गए भोजन को भी शुरू नहीं होने दिया।
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री खूद तो फाइव स्टार होटल में भोजन करते रहे ,वहीं देश का अन्न दाता भूखा मंत्रियों का इंतज़ार करता रहा। किसानों का कहना है कि 3 बजने को है लेकिन कोई नहीं आया. सब दूर-दूर से यहां आएं औऱ पीने के पानी के अलावा कुछ नहीं मिली. किसानों का कहना है कि जब तक पेट में अन्न नहीं जाएगा तो कैसे हम बाकी काम कर पाएंगे.