संवाददाता। देहरादून – सूबे के खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने अपने आवास पर डेंगू के बढ़ रहे खतरे के मद्देनज़र फॉगिंग मशीनों का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्राम प्रधानों को मशीने बांटते हुए कहा कि डेंगू की स्थिति भयानक हो रही है। इसी के चलते उन्होंने विधायक नीधि से ये मशीने उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि डेंगू के मामले पर किसी पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होने वाला, विशेष प्रयासों की ज़रुरत है। ताकि डेंगू पर अंकुश लगाया जा सके।