डोईवाला/ जॉलीग्रांट (जावेद हुसैन) – पहाड़ की वादियों में घने कोहरे की तस्वीर सबको लुभाती है। लेकिन हकीकत में अगर सफर के दौरान कोहरे से सामना करना पड़ जाए तो सारी ट्रिप बेकार हो जाती है।
शुक्रवार शाम को जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर पसरे घने कोहरे ने जेट स्पाइस के विमान को वापस लौटने को मजबूर कर दिया। दिल्ली से हवाई यात्रियों को लेकर देहरादून पहुची जेट स्पाइस की फ्लाइट जौली ग्रांट एयर पोर्ट पर नहीं उतर पाई।
जिस समय यह फ्लाइट एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची उस समय यहां घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट को रनवे नहीं दिखाई दिया। जिस कारण उसने फ्लाइट को वापस दिल्ली की तरफ मोड़ दिया। उसके बाद इस फ्लाइट को दिल्ली से कैंसिल कर दिया गया।
फ्लाइट के इंतजार में एयरपोर्ट देर रात तक खुला रहा। जबकि दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे मुसाफिरों के रुकने का इंतजाम होटल मे करना पड़ा। इस फ्लाइट को शाम 6:00 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करना था।
इसके बाद दिल्ली से देहरादून आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी दिल्ली से ही कैंसिल कर दिया गया। शनिवार सुबह भी घने कोहरे के कारण 10:00 बजे तक कोई भी फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंची।
दिल्ली और लखनऊ से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई। दोनों फ्लाइट सुबह 7:30 बजे के आसपास एयरपोर्ट पहुंचती हैं।