सिक्किम में भारी बारिश आने के कारण 16 जून को बाढ़ आने से चुंगथंग में स्थित एक सड़क बह गई। सड़क के बहने से लगभग 2400 पर्यटक वहां फंस गए थे। इसके बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के कर्मचारियों ने सेना के साथ स्वास्तिक प्रोजेक्ट के तहत बारिश में रात भर क्षतिग्रस्त इलाके में पर्यटकों को निकालने की कोशिश की और पर्यटकों के लिए एक अस्थाई क्रॉसिंग का निर्माण किया। वहीं दोपहर तक 300 पर्यटकों को निकाला जा चुका है।
पर्यटकों को निकालने का काम जारी
भारी बारिश के बाद बाढ़ आने से चुंगथंग में स्थित एक सड़क बह गई थी। जिसके बाद वहां से पर्यटकों को निकालने का काम जारी है। करीबन 300 पर्यटकों को आज दोपहर के 12 बजे तक बाढ़ क्षतिग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी मिली है कि सड़क कनेंक्टिविटी को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इस दौरान पर्यटकों को क्षतिग्रस्त इलाकों से निकालने का काम जारी रहेगा।
19 बस और 70 छोटे वाहनों भेजे
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों में 60 कॉलेज छात्र भी हैं, जो तीन दिन से भारी बारिश के कारण लाचेन इलाके में फंसे हुए थे। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे 2,464 लोगों को निकालने के लिए 19 बस और 70 छोटे वाहनों को भेजा है। फिलहाल तीन बस और दो अन्य वाहन 123 पर्यटकों को लेकर गैंगटोक के लिए रवाना हो चुकी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिक्किम पुलिस, जीआरईएफ, बीआरओ, आईटीबीपी, सेना, ट्रैवल एजेंसी एसोसिएशन सिक्किम की क्विव एक्शन टीम के कर्मचारी फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उत्तर सिक्किम जिला प्रशासन ने फंसे हुए पर्यटकों के बारे में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर – 8509822997 /116464265 स्थापित की है।