देहरादून के कई इलाकों में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ताजी वीडियो टपकेश्वर की है जहां शिव मंदिर का नजारा आप देख सकते हैं कि कैसे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। देहरादून के कई इलाकों में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान है क्योंकि कइयों के घरों में पानी घुस गया है और कइयों के घर ढह गए हैं। कहीं पुश्ता ढह गया है तो सड़कों पर पानी भरा हुआ है। ये वीडियो सोमवार की टपकेश्वर मंदिर की है। टपकेश्वर महादेव मंदिर में कई वर्षों के बाद आज सावन के अंतिम सोमवार को तमसा नदी अपने पूर्ण प्रवाह में दिखीं। मंदिर आने वाले रास्तों ने भी नदी का रूप धारण कर लिया था। घंटों श्रद्धालु बाहर रुके रहे। जलस्तर कम होने पर उन्होंने मंदिरों के दर्शन किए। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर की सुरक्षा दीवार भी तेज प्रवाह में बह गई। मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि माता रानी की कृपा से और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
वहीं बता दें कि चमोली के कर्णप्रयाग- नैनीसैण मोटरमार्ग पर आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शव को बडी मुश्किल से गाडी से वाहर वाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि कार में चार लोग सवार थे लेकिन पत्थर गिरते देख वाहन से तीन लोग बाहर निकल गए, लेकिन वाहन चला रहे नंदराम तिवारी को भागने का मौका नहीं मिला। वो कार के ऊपर गिरे बोल्डर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। धनोल्टी में एक घर और दुकान ढह गया।