Uttarakhandhighlight

CM ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात : पिथौरागढ़ से दिल्ली तक जल्द शुरू होगी नियमित फ्लाइट !

उत्तराखंड की हवाई सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. सीएम धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच उत्त्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई.

पिथौरागढ़ से दिल्ली तक जल्द शुरू होगी नियमित फ्लाइट

सीएम और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात में खासतौर पर जौलीग्रांट और नैनीसैनी एयरपोर्ट के वॉच आवर्स बढ़ाने पर जोर दिया. सीएम ने पिथौरागढ़ की रणनीतिक और भौगोलिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत नैनीसैनी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 42 से 48 सीटों वाली नियमित विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा. सीएम ने पिथौरागढ़ से सटे सीमांत क्षेत्र जैसे धारचूला और मुनस्यारी को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ने का आग्रह किया.

सीएम ने केंद्रीय मंत्री को दिया चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण

बैठक के दौरान जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों में तेजी लाने की बात भी प्रमुखता से उठाई गई. इस अवसर पर सीएम ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड पधारने का निमंत्रण भी दिया. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : प्रदेश में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार, उत्तराखंड में मजबूत हुआ हवाई यातायात नेटवर्क

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button