Pauri Garhwal

पाबौ और पैठाणी में अर्द्धसैनिक बल के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च, जनता से की ये अपील

devbhoomi news

पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ और पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत अर्द्धसैनिक बल के साथ आगामी विधान सभा चुनाव-2022 की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। पौड़ी एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान के निर्देश में आगामी विधान सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने और आचार संहिता का पालन कराने के लिए आज सोमवार को पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल द्वारा पाबौ बाजार, पैठाणी बाजार और चाकीसैंण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने स्थानीय नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करने के साथ आमजन को जानकारी देकर धारा-144 सीआरपीसी के प्रावधानों का पालन करने की अपील की।

साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड के नये वेरिएन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के देखते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं निश्चित समयन्तराल में अपने हाथो को सैनिटाइज कर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की। पाबौ के मुख्य मार्गों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, ए.सी. पंकज सिंह, थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा के साथ-साथ पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button