DehradunUttarakhand

IPL मैच पर सट्टा खिलाने वाले पांच छात्र गिरफ्तार, अन्य राज्य से शराब लाकर करते थे सप्लाई

आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले पांच छात्रों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 70 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल हरियाणा और चंडीगढ़ राज्य की बरामद की है।

पांच सट्टेबाजों को पुलिस ने दबोचा

बता दें बीती देर रात पुलिस ने पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में छापेमारी की। वहां से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पांचो छात्र आईपीएल में सट्टा खिलाने के साथ साथ अवैध शराब भी बेच रहे थे। मौके से 23 हजार का कैश भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान आदित्य अमन(23) पुत्र राजेश किशोर निवासी बिहार, प्रणव कुमार डॉलर (20) पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बिहार, आमिर कुमार (20) पुत्र नवीन प्रसाद निवासी बिहार, सत्यम (23) पुत्र कमल सिंह निवासी निवासी बिहार, हर्ष कुमार (20) पुत्र मृत्युंजय निवासी बिहार के रूप में हुई है। पांचो छात्र मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

महंगे शौक पूरा करने के लिए खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा

बता दें पांचों ही छात्र स्टूडेंट है। छात्रों ने बताया की अपना शौक पूरा करने के लिए वो ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं। इसके साथ ही अन्य राज्य से सस्ते दामों में शराब लाकर अलग-अलग कॉलेज के छात्रों को महंगे दाम में बेचते हैं। पुलिस ने पांचों छात्रों पर जुआ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button