Big NewsUttarakhand Loksabha Elections
Lok Sabha Election 2024 : पांच बागी नेताओं ने की घर वापसी, थामा BJP का दामन

उत्तराखंड में इन दिनों जोड़-तोड़ की राजनीति का दौर जारी है। पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं गुरुवार को पांच बागी नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
पांच बागी नेताओं ने की घर वापसी
बता दें गुरुवार को कई नेताओं ने भाजपा में घर वापसी की है। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, जीतेन्द्र नेगी, टीका मैखुरी, दिनेश रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई है।
अब तक कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं। इसमें वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी, राजेंंद्र भंडारी, धन सिंह नेगी समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।