गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुले। तीर्थ पुरोहितों ने धामों के कपाट खोल कर पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की। जिसकी व्यवस्था पर्यटन धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कराई।
वहीं आपको बता दें कि श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में भी पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की ही होगी। बता दें कि भगवान केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6:10 पर खुलेंगे जबकि बद्रीधाम धाम के कपाट 15 मई को प्रात: साढ़े 4 बजे खुलेंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राष्ट्र को कोरोना के संकट से उबारने में पीएम नरेंद्र मोदी को ताकत मिले। इसी को ध्यान में रख उनके नाम की दोनों धामों में पहली पूजा हुई। श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में भी पहली पूजा पीएम मोदी के नाम की होगी। पीएम का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने उत्तराखंड के पर्यटन को बुलंदियों तक पहुंचाया है। चार धाम ऑल वेदर रोड के साथ ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं आज धरातल पर नजर आ रही हैं।


