Munsiyari Snowfall: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। जिस से निचले इलाकों में ठंड होने लगी है।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी
Dharchula और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात हुआ है। जिस से इन क्षेत्रों के निचले इलाकों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। धारचूला के गुंजी में बुधवार से ही बूंदाबांदी का दौर जारी है। गुंजी से लगी हुई ऊंची चोटियों में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है।
पंचाचूली सहित मुनस्यारी(Munsiyari) की ऊंची चोटियों में भी पड़ी बर्फ
जहां एक ओर गुंजी से लगी ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है और गुंजी के निचले इलाकों में ठंड की शुरूआत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर पंचाचूली सहित मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। बुधवार दिनभर जहां बादल छाए रहे और देर शाम फिर से बारिश शुरू हो गई।
निचले इलाकों में ठंड हुई शुरू
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। जहां एक ओर पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दे दी है। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में मैदानों में बीते दो हफ्तों से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।