highlightNainital

पहले दुष्कर्म, फिर नाबालिग को अपने घर ले गया दो बच्चों का बाप, पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक

Breaking uttarakhand newsभीमताल: भीमताल क्षेत्र में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो बच्चों के बाप ने एक नाबालिग से बहला-फुसलाकर दुष्कर्म कर दिया। मामले का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी की पत्पी ने ही किया है। उसने पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि भीमताल इलाके की एक महिला ने थाने में पुलिस को सूचना दी कि उसका पति एक नाबालिग लड़की को भगाकर अपने घर ले आया। सूचना पर पुलिस घर पहुंची और महिला के आरोपी पति और नाबालिग लड़की को थाने ले आई। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति उसे बहला-फुसला कर अपने साथ लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को भी पुलिस ने थाने बुलाया और लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। पूछताछ से पता चला है कि यह व्यक्ति लड़की को गुरूवार को कहीं ले गया और शुक्रवार को अपने साथ अपने घर ले आया। पत्नी को शक हुआ तो उसने कुछ जानकारी जुटाई। दोपहर होने तक पूरी पोल खुल गई। 30 साल का आरोपी युवक दो बच्चों का बाप है।

Back to top button