Big NewsChar Dham YatraUttarakhand

चारधाम यात्रा को लेकर सीजन की पहली बैठक, इन फैसलों पर लगी मुहर

chardham-yatra

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। आज मंगलवार को गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने ऋषिकेश में अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा सीजन की पहली बैठक की। इस बैठक में पूर्व में हुई यात्रा के दौरान आने वाली समस्या और उसके निस्तारण की व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि यात्रा के लिए 20 फरवरी से पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।

पंजीकरण के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था भी होगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि परिवहन और पर्यटन विभाग के एक ही एप से पंजीकरण करवाया जाएगा। ताकि पंचीकरण के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। पिछली बार चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान पंजीकरण की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी।

इस बार लागू होगी कतार प्रबंधन प्रणाली

चारधामों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा न होना पड़े। इसके लिए पहली बार पर्यटन विभाग की ओर से कतार प्रबंधन प्रणाली लागू किया जाएगा। इसके तहत धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा। टोकन प्राप्त करने के बाद श्रद्धालुओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। और वो अपने टोकन के समय को ध्यान में रखकर ही दर्शन करने आएंगे।

बता दें कि पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं, रिकॉर्ड संख्या में गंगोत्री धाम में 624451 तीर्थ यात्री पहुंचे। जबकि यमुनोत्री धाम में 485635 तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचे। केदारनाथ धाम यात्रा में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेने का रिकॉर्ड था। जबकि यात्रा से 211 करोड़ का कारोबार हुआ था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button