विकासनगर: विकासनगर के सहिया में बुधवार को एक हादसा हो गया। जिससे घर में उत्सव जैसा महौत कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। आज 19 किशन की शादी होने थी, लेकिन उसकी एक दिन पहले यानि बुधवार को ही गाड़ी से गिरकर मौत हो गई। जिससे दो घरों की खुशियां मातम में बदल गई।
किशन को आज बारात लेकर दुल्हन लेने जाना था
किशन को आज बारात लेकर दुल्हन लेने जाना था। सारी तैयारियां हो चुकी थी। वो भी कल यानि बुधवार को विकासनगर इसलिये आया था कि पूरी तरह सज-संवर कर बारात लेकर जाएगा। घर में नाते-रिश्तेदारों को जमावड़ा लगा हुआ है। मिठाइयां भी बनाई जा चुकी थी। दावत भी पूरी तैयारी थी, लेकिन सारे इंतजाम घरे के घरे रह गए। खुशियां, मातम में बदल गई।
यूटीलिटी से गिर कर मौत
जानकारी के अनुसार किशन (19) निवासी कुनवा की शादी गुरुवार यानि आज हानी थी। वह शादी के लिए परिजनों के साथ वाहन में सवार होकर विकासनगर से गांव जा रहा था। वह वाहन के पीछे बने डाले पर सवार था। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया से करीब तीन किमी आगे मैगी प्वाइंट के पास अचानक ही वह चलती हुई गाड़ी से सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी।
वाहन को कब्जे में ले लिया गया
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया। एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह ने भी अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।