Big News : पहले लक्ष्मी और अब कलीना ने तोड़ा दम, वन विभाग पर उठे सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहले लक्ष्मी और अब कलीना ने तोड़ा दम, वन विभाग पर उठे सवाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukरामनगर: रामनगर में दो दिन में दो मौते हो चुकी हैं। पहले लक्ष्मी ने दम तोड़ा और अब कलीना भी मर गई। इससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वन विभाग के कैंप में दो दिन में लगातार दो मौतों से लोग हैरान हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर दो दिन में दो मौतें होने के बाद भी विभाग चुप्पी साधे हुए है। मौत किस वहज से हुई। इसका कारण भी किसी को नहीं बताया जा रहा है।

दो दिनों में दो पालतू हथिनियों की मौत हो गई। एक हथिनी लक्ष्मी ने मंगलवार रात को अपनी अंतिम सांस ली, जबकि दूसरी हथिनी कलीना की मौत बुधवार देर रात को हो गई, जिसके बाद से रामनगर वन प्रभाग के हाथी कैम्प पर सवाल उठने शुरु हो गये हैं। लक्ष्मी और कलीना नाम की दो हथिनियां पशु क्रूरता अधिनियम की भेंट चढ गई। इन हाथिनियों को हाइकोर्ट के एक आदेश के बाद रामनगर वन प्रभाग की सुपुर्दगी में दे दिया गया। हाथी पालने के मामले में अनुभवहीन वन प्रभाग के पास इस तरह की आठ हथिनियों को सौेंपा गया था।

हैरानी की बात ये है कि आठ में सें दो ने लगातार दो दिनों में दम तोड़ दिया। इनमें से लक्ष्मी हथिनी ने आमडंडा के हाथी कैम्प में बीमारी के चलते दम तोडा, जबकि दूसरी हथिनी कलीना ने भी कल रात ढिकुली दम तोड़ दिया। घटना से जिससे वन्यजीव प्रेमियों में गुस्सा है। वन महकमा लक्ष्मी की मौत को तो बीमारी के चलते मौत बता रहा है। लेकिन, कलीना के मामले में वह अपना पल्ला झाड रहा है।

Share This Article