Ramadan: रमजान का चांद दिख गया है। आज पहला रोज है। देश के राष्ट्रपति, पीएम, उप-राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को रमजान की बधाई दी है। एक्स पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी को रमजान की शुभकामनाएं। यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
उप-राष्ट्रपति ने दी Ramadan की बधाई
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को रमजान की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होनें उम्मीद जताई कि पवित्र महीना सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाएं। धनखड़ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महीने की पवित्र यात्रा पर निकलते समय में सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
विदेश मंत्री ने दी शुभकामनाएं
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पवित्र महीने की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि सभी के लिए यह पर्व शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लाए। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रमजान मुबारक।
12 मार्च को पहला रोजा
बता दें कि रमजान महीने का चांद 11 मार्च को दिख गया। 12 मार्च को पहला रोजा है। चांद दिखते ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरु हो गई है। शाम ढलने के बाद चांद देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों और बॉलकनी पर नजर आए। चांद देखते ही लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी। खुशी में गोले छोड़े गए।