ऐसी अनोखी व्यवस्था लागू करने वाला रुद्रप्रयाग पहला जिला
पुलिस कर्मियों के लिए ऐसी अनोखी व्यवस्था लागू करने वाला रुद्रप्रयाग जिला पहला जिला है. इसी के साथ जिले में पहले अनुसार बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर दिए जाने वाले अवकाशों की स्वीकृति इस साल भी वैसी ही मिलेगी. जिले के कप्तान ने पुलिसकर्मियों समस्याओं के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 से 2 बजे का समय निर्धारित किया है.
ऐसे मिलेगा अवकाश, इतनी बार लिया जा सकेगा अवकाश
रुद्रप्रयाग एसपी अजय सिंह ने बताया कि आकस्मिक अवकाश चाहने वाले कर्मचारी को अपना प्रार्थना पत्र अपने चौकी, थाना या शाखा प्रभारी से संस्तुति कराना पड़ेगा. जिसे चौकी, थाना या शाखा प्रभारी अग्रसारित करेंगे. संस्तुतिकर्ता को अपने मौजूदा कर्मियों और अवकाश पर गए कर्मियों की संख्या बतानी होगी. जिसमे संस्तुतिकर्ता के स्पष्ट हस्ताक्षर होंगे. संस्तुति के उपरांत इसे ग्रुप में पोस्ट किया जाएगा. जिसका प्रिंट आउट पीआरओ सेल एसपी को मुहैया कराएगा. जिस पर एसपी फैसला लेंगे और फिर एसपी द्वारा संस्तुति की जाएगी. साथ ही अवकाश पत्र दोबारा ग्रुप में डाल दिया जाएगा. इसी के जरिए अवकाश चाहने वाला अपनी रवानी कराएगा. साल में 5 बार आकस्मिक अवकाश लिया जा सकेगा, अपरिहार्य स्थिति में इस अवकाश को बढ़ाया भी जा सकता है. जो कर्मचारी व्हाट्सएप इस्तेमाल करना नही जानते, वे लोग अपना अवकाश पत्र अपने प्रभारी या सहकर्मी के मोबाइल से प्रेषित कर सकता है.