रविवार देर रात को महिला के बेटे बौर बच्चा चोर होने के आरोप में पिटी युवती का निकाह हो गया। मामला कुछ इस तरह है कि युवती अपने प्रेमी को बुलाने उसके घर पहुंची थी, जिसे प्रेमी की मां ने बच्चा चोर होने का शोर मचाकर पिटवाया दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को बचाया था। पुलिस को युवती ने बताया कि उसका मंगलौर के उसी महिला के बेटे से रिश्ता हुआ था, जिसकी मां ने शोर माचाया और उसे बच्चा चोर कहकर पिटवा दिया। दोनों परिवारों ने किसी बात को लेकर तब रिश्ता तोड़ दिया था, लेकिन युवक और युवती एक-दूसरे से मिलते रहे।
रविवार को युवक ने उसे निकाह के लिए बुलाया था, जिस पर वह अपने गांव से यहां पहुंची थी।युवक के घर पहुंचने पर उसकी मां ने युवती को पहले मारा-पीटा और बाद में बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया, जिसके बाद लोगों ने भी उसकी पिटाई कर दी। मामले की परतें खुलने के बाद दोनों पक्षों के लोग देर रात तक पुलिस चैकी में जमे रहे। बाद में रात करीब 11 बजे दोनों का निकाह करा दिया गया।