शुरू हुआ नेहा रोटी बैंक
लालकुआं के अंबेडकर नगर निवासी फिरोज खान प्रिंटिंग का काम करते हैं। उनकी सबसे छोटी नेहा थी, जिसकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। लेकिन, दो माह बाद ही पंतनगर के पास एक हादसे में नेहा की मौत हो गई, पति हसीन को भी चोट आई। फिरोज कहते हैं कि एक माह पहले अचानक सोचा कि कुछ इस तरह बहन को श्रद्धांजलि दी जाए कि समाज का भी फायदा हो।
किराये की दूकान और कारीगर
दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतमंदों का पेट भरने की योजना बनाई। लोगों का साथ मिला तो लालकुआं में नेहा रोटी बैंक खोल दिया। इसके जरिये रोजाना शाम को असहाय लोगों का पेट भरा जाएगा। उन्होंने रोटी बैंक चलानग के लिए अंबेडकर नगर इंटर कॉलेज के पास एक हॉल किराये पर लेकर रोटी बैंक बनाया है। बकायदा तनख्वाह पर कारीगर रखकर खाना बनवाया जा रहा है। संचालन करने वाले युवाओं ने बताया कि जैसा खाना वह खुद खाते हैं वैसा ही बांटा जाएगा।