हरिद्वार। ज्वालापुर में दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से सन्न रह गए। घटना की असलीयत पता चलने के बाद लोगों की सांस में सांस आई। दरअसल ज्वालापुर में एक गाड़ी बड़ी तेजी से बाजार से निकलती दिखी। उनके पीछे एक कार तेजी से जाती दिखी। इसी बीच गोलियों की आवाजें आने लगीं। लोग कुछ समझ पाते तब तक कुछ लोगों को घायलावस्था में पीछा कर रही गाड़ी के लोग पकड़े हुए दिखे। बाद में खुलासा हुआ कि यूपी पुलिस एक व्यापारी के अपहरकर्ताओं का पीछा कर रही थी। अपहरणकर्ताओं और पुलिस की मुठभेड़ में बदमाशों को गोलियां लगीं हैं। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अगवा कारोबारी को भी मुक्त करा लिया गया है।