बागेश्वर। सूबे में स्वदेशी की बयार बहने लगी है। पहले हरिद्वार में सूबे के मुख्यमंत्री ने मिट्टी के दियों के साथ दीवाली मनाने की अपील की तो उधर बागेश्वर जिले में प्रशासन ने विदेशी पटाखों की बिक्री पर बंदिश लगा दी है। उपजिलाधिकारी की माने तो जो भी व्यापारी विदेशी पटाखे बेचते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश शासन के निर्देशानुसार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें शासन से सख्त आदेश मिले हैं कि, जिले में विदेशी पटाखों की बिक्री नहीं होनी चाहिए।