देहरादून: सहस्रधारा रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आज दोपहर अचानक आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। सहस्रधारा रोड पर आइटी पार्क से आगे पूजा फर्नीचर नाम से एक दुकान है। आज अचानक उसमें आग लग गई।
इससे वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। साथ अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं, आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।