highlightUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग : चलती कार में लगी आग, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

किच्छा : ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में एक चलती कार में आग लग गयी, जिससे कार में सवार लोगों की जान पर बन आई । किच्छा में एक कार खुफिया फार्म के मार्ग पर जा रही थी । इस दौरान अचानक कार एक रिहायसी क्षेत्र में आग के गोले में तब्दील हो गयी । कार चालक और उसके साथी ने बमुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचाई ।

घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, गाड़ी अवतार सिंह की थी, लेकिन कार को सरफराज किसी काम से प्रागफार्म लेकर जा रहा था । तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में कार चालक ने किच्छा कोतवाली को सूचना दी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी ।

Back to top button