हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने ढोलक बस्ती में देर रात कबाड़ के ढेर में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कबाड़ में लगी आग की चपेट में आने से दो दुकान भी जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के सामने ढोलक बस्ती में रहने वाले लोग कबाड़ बीनने का काम करते है, उन्होंने भारी मात्रा में कबाड़ इकट्ठा किया था। जिसमें, देर रात आग लग गई आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची।
बनभूलपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन कबाड़ में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग ढोलक बस्ती तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।