highlightPithoragarh

यहां लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में लगी आग, बिल्डिंग जलकर पूरी तरह खाक

डीडीहाट में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आने से बिल्डिंग जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग में रविवार दोपहर बाद अचानक से आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कं मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी बिल्डिंग ही जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही कार्यालय में रखे सभी दस्तावेज और सामान भी जल कर राख हो गया है।

रविवार की छुट्टी होने के चलते बंद था ऑफिस

मिली जानकारी के मुताबिक जब आग लगी उस वक्त दफ्तर में कोई भी मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने के चलते कार्यालय बंद था। दोपहर बाद आस-पास के लोगों ने ऑफिस के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा। जब वो मौके पर गए तो ऑफिस में आग लगी थी।

बिल्डिंग जलकर पूरी तरह खाक

लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते निर्माण विभाग की बिल्डिंग जलकर खाक हो गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button