Big NewsNainital

नैनीताल के टांडा रेंज के जंगलों में लगी आग, सुरक्षा के चलते दिल्ली हाइवे पर यातायात किया बंद

अल्मोड़ा के बिनसर में जंगलों में आग की घटना के बाद अब हल्द्वानी में टांडा रेंज के जंगलों में भी भीषण आग लग गई है। जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली हाईवे पर यातायात बंद कर दिया है।

टांडा रेंज के जंगलों में लगी आग

दिल्ली से आने और जाने वाले पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को लालकुआं होते हुए पंतनगर के रास्ते हल्द्वानी और नैनीताल भेजा जा रहा है। पूरा मामला टांडा और भाखड़ा रेंज का है, जहां दोपहर के समय जंगल में आग फैल गई। धीरे-धीरे आग विकराल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

आग को बुझाने में जुटे हुए हैं वन कर्मचारी

आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लगी हुई है। धुंध ज्यादा होने के चलते आसपास कुछ साफ नहीं दिख रहा है। वन विभाग के सभी अधिकारी इस समय जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए जंगल के अंदर की ओर है, जिनसे संपर्क नहीं हो सका।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button