Kashipur Ki Khabar: हाईवे पर टायर से भरे ट्रक में लगी आग

Kashipur ki khabar: रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे के पास टायर से भरे ट्रक में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
truck mai aag टायर से भरे ट्रक में लगी आग

kashipur ki khabar: रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे ओर चीनी मिली के पास टायर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की टीम को दी।

टायर से भरे ट्रक में लगी आग

घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक टायर से भरा ट्रक धू-धू कर जल गया था।

आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता

फिलहाल ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के प्रयास के दौरान घंटो तक मार्ग पर ट्रैफिक को रोका गया था। अब फिलहाल एक तरफ के ट्रैफिक को शुरू कर दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।