UttarakhandChampawathighlight

पूर्णागिरि धाम के पास तीन मंजिला दुकान में लगी आग, एक घंटे तक श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रोका

पूर्णागिरि धाम के पास पूजा सामग्री की दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना में एक व्यक्ति की तीन मंजिला दुकान आग की चपेट में आ गई।

PURNAGIRI DHAM KE PAAS AAG

तीन मंजिला दुकान पर लगी आग

बताया जा रहा है घटना में रमेश तिवारी की तीन मंजिला दुकान जल गई। लकड़ी, तखत, बल्ली, टिनशेड से बनी दुकान में पूजा सामग्री बेचने के अलावा रेस्टोरेंट का भी संचालन किया जाता था। घटना सुबह नौ बजे काली मंदिर के पास की बताई जा रही है। जिसमें रमेश तिवारी की दुकान नंबर 23 व 24 जल गई। बाद में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से आग और धधक गई।

champawat news

आग बेकाबू होने पर हो सकता था बड़ा नुकसान

स्थानीय दुकानदारों और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। खतरे की संभावना को देखते हुए करीब एक घंटे तक पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को ककराली गेट पर ही रोक दिया गया। वक्त रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करोड़ो का नुकसान होने की संभावना थी। बता दें वहां पर सभी दुकानें एक दूसरे से लगी हुई है और अधिकांश दुकानें टिनशेड की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button