
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। लालकुंआ क्षेत्र के मोटाहल्दू के पास स्कूल बस से भरी बस में आग लग गयी। आग लगते ही बस में हड़कंप मच गया।
बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग
जानकारी के मुताबिक बस में 35 बच्चे सवार थे। बस में अचानक धुंआ निकलने लगा। घटना की आशंका देखते हुए सभी बच्चों को आनन-फानन में बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बस के इंजन में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जिसके चलते धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी बच्चों को बाहर निकाला।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया की फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इंजन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।