National : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर FIR दर्ज, महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर FIR दर्ज, महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्शन

Renu Upreti
1 Min Read
FIR lodged against former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
FIR lodged against former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम के खिलाफ 120बी, 34, 406, 420, 467 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।बघेल

ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। भूपेश बद्येल और 21 अन्य के खिलाफ 4 मार्च को मामला दर्ज किया गया था।

कब सुर्खियों में आया मामला?

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तब से सुर्खियों में आया, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक कैश कूरियर के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 रुपये लिए थे। वहीं, महादेव बुक का मालिक अब हिरासत में हैं। उसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article