Entertainment

Poonam Pandey को मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

शुक्रवार को अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे(Poonam Pandey) की मौत की खबर से इंडस्ट्री में हर कोई हैरान रह गया। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया गया था। जिसमें लिखा था की अभिनेत्री की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई। हालांकि शनिवार को पता चला की ये खबर झूठ है। मौत की झूठी खबर पब्लिसिटी स्टंट के लिए फैलाई गई थी।

Actress Poonam Pandey is alive
Actress Poonam Pandey is alive

मौत की खबर महज एक पब्लिसिटी स्टंट

अपनी मौत की खबर के एक दिन बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की। जिसमें उन्होंने बताया की वो जिन्दा है। उन्होंने ये खबर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता के लिए फैलाई थी।

पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट के बाद सोशल मैदा पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में वकील अली काशिफ ने पूनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। इसके अलावा पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा के ऊपर भी मामला दर्ज हो गया है।

सर्वाइकल कैंसर को लेकर कही ये बात

बता दें की सोशल मीडिया पर पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद एक वीडियो साझा किया वीडियो में कैप्शन लिखा, ‘ आप सभी से मैं कुछ इम्पोर्टेन्ट बात करना चाहती हूं। मैं जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझें कुछ नहीं किया। लेकिन दुख की बात ये है कि इसनेहजारों महिलाओं की जान ली है। जिनको इस बीमारी के बारे में ज्ञान की कमी थी। सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोका जा सकता है।’

Back to top button