मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के करीब स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार को धमकाने का आरोप लगा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
धाम में शादी का फैसला बदला तो हंगामा!
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों गढ़ा गांव में एक अहिरवार परिवार की बेटी की शादी थी। यह परिवार पहले बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करना चाहता था और इसके लिए आवेदन भी दिया था।
हालांकि बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने व्यक्तिगत कारणों से अपना फैसला बदल दिया। यह बात धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम को रास नहीं आई और उसने शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा किया। आरोप हैं कि शालीग्राम ने परिवार के लोगों को धमकाया और अपशब्द भी बोले।
SC – ST एक्ट में दर्ज हुआ मामला
धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम द्वारा दलित परिवार के लोगों को धमकाया जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि गढ़ा गांव के ही एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखी थी जिसमें धीरन्द्र शास्त्री का भाई शालिग्राम नजर आ रहा था। उसके हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है और वह धमका भी रहा है, इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।