Big News : दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ अल्मोड़ा में FIR, भ्रष्टाचार के सबूत लूटने के हैं आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ अल्मोड़ा में FIR, भ्रष्टाचार के सबूत लूटने के हैं आरोप

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ अल्मोड़ा में FIR

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार और उनके आईएएस अफसर वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ राजस्व पुलिस ने लूट समेत अन्य धाराओं में केस मुकदमा दर्ज किया है। यह एफआईआर प्लीजेंट वैली नाम एनजीओ की धारा 156 (3) के तहत दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की है।

दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ FIR

NGO द्वारा संचालित स्कूल में लोगों को भेजने और घोटालों में अधिकारियों की संलिप्तता के सबूत छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने 2 मार्च को अधिकारियों के खिलाफ एक गैर सरकारी संगठन प्लेज़ेंट वैली फाउंडेशन की शिकायत को स्वीकार किया था। कोर्ट ने राजस्व पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था।

दिल्ली के पते पर पंजीकृत है NGO

प्लीजेंट वैली नाम का एनजीओ दिल्ली के पते पर पंजीकृत है। यह एनजीओ अल्मोड़ा के डाडाकाडा में एक धर्माथ विद्धालय भी चला रहा है। इस एनजीओ की ओर से राजशेखर और नरेश कुमार के खिलाफ प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत अन्य लोगों के खिलाफ घोटालों की शिकायतें की गईं हैं।

भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलें चुराने का आरोप

एनजीओ की ओर से सीजेएम को दी गई शिकायत में कहा गया है कि ये दोनों शिकायतों को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। विगत 14 फरवरी को उक्त अफसरों की ओर से भेजे गए चार लोगों ने स्कूल के दफ्तर में आकर शिकायतों से संबंधित साक्ष्यों वाले दस्तावेज, रिकार्ड और पेन ड्राइव के साथ ही 63 हजार रुपये लूट लिए। इसके साथ ही लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

अल्मोड़ा के CJM ने ने दिए आदेश

शिकायत पर सुनवाई करते हुए अल्मोड़ा के सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) दया राम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद राजस्व पुलिस ने प्लीजेंट वैली फाउंडेशन के संयुक्त सचिव वीके आर्य की तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 447, 120 बी, 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक एक एफआईआर में दिल्ली के मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार और आईएएस अफसर वाईवीवीजे राजशेखर निवासी फ्लैट नंबर 707, सातवीं मंजिल, डीडीए एसआईजी फ्लैट्स, मोतियाखान दिल्ली व अन्य को नामजद किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।