हल्द्वानी। शहर में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमणकारियों को हटाने के मसले पर राजनीति गरमा गई है। जहां सूबे की वित्त मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश ने अतिक्रमणकारियों को आश्वासन देकर कहा कि जब तक उनकी प्रदेश में सरकार है तब तक उनको कोई नहीं हटा सकता। साथ ही उन्होंने सपा प्रेदश महासचिव शोएब अहमद पर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया था। इस मामले पर शोएब अहमद ने वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश को ही कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि रेलवे की भूमि पर रह रहे अतिक्रमणकारियों को सरकार ने मलिन बस्ती घोषित कर दी है तो उसका शासनादेश कहां है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं लिहाजा वित्त मंत्री की राजनैति ज़मीन खिसकती जा रही है। जिसकी बौखलाहट में इंदिरा हृदयेश इस तरह की बयानबाजी कर रही है। साथ ही सपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि यदि वित्त मंत्री अतिक्रमणकारियों को पुनर्वास के लिए ज़मीन मुहैया करवा देती हैं तो ‘मैं अतिक्रमणकारियों को बसाने के लिए सवा एक करोड़ देने के लिए तैयार हूं।