देहरादून- आज वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने जनपद चमोली के क्षेत्र पंचायत थराली, सभागार में आपदा के दृष्टिगत ज़िले के समस्त अधिकारियों की बैठक ली औऱ आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। प्रभावितों ने आपदा में क्षतिग्रस्त मकान,सड़क मार्ग,संपर्क मार्ग, पेयजल लाइन आदि की विस्तृत जानकारी मंत्री को दी।
वहीं वित्त मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र की उक्त समस्याओं के तत्काल प्रभाव से समाधान करने औऱ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए निर्देश दिए. वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने आपदा प्रभावितों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान प्रकाश पंत समेत नवनिर्वाचित थराली विधायक मुन्नी देवी सहित कई विभागी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.