Big NewsNational

बड़ी खबर : अभिनेता नसरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Breaking uttarakhand newsपिछले 2 दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के दो अनमोल रतन खोए। पहले इरफान खान और उसके बाद सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आज एक खबर और सामने आ रही है. जी हां खबर है कि फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी बीमार हैं और उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों से नसीरुद्दीन शाह बीमार चल रहे हैं। जिनका इलाज घर पर ही चल रहा था। उनकी देखभाल घर पर ही की जा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उसकी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सभी लोगों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि नसीरुद्दीन शाह शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।

Back to top button