यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा टूट गया। सुरंग के अंदर 40 मजूदर फंसे हुए हैं। पांचवे दिन मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू के लिए दिल्ली से मशीन मंगाई गई है। उन मशीनों से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है।
पांचवे दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
नई दिल्ली से मंगाई एडवांस ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक केवल डेढ़ पाइप ही मलबे में डाला जा सका है। पाइपों की वेल्डिंग में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। रेस्क्यू कार्य में एलाइनमेंट का विशेष ध्यान रखना पड़ रहा है। बताया जा रहा है सुरंग में करीब 70 मीटर तक मलबा पसरा हुआ है।
रेस्क्यू कार्य में 48 घंटे लगने की संभावना
एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू कार्य में एक से दो दिन का समय और लगने की संभावना है। हालांकि अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। मजदूरों को खाने के लिए सामग्री भेजी जा रही है। इसकी साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।